ओमान में रहने वाले भारतीय प्रवासी ने गुरुवार को भी टिकट में बड़ा ईनाम जीत लिया है। अबू धाबी में आयोजित इस Big Ticket में भारतीय प्रवासी की किस्मत अब बदल गई है। Rajesh Mullankil Vellilapullithodi ने इसमें Dh15million का ईनाम जीत लिया है।
30 मार्च को खरीदा था Ticket
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Rajesh ने यह टिकट 30 मार्च खरीदा था जिसमें उन्हें ticket no 375678 मिला था। वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और ओमान में पिछले 33 सालों से रह रहे हैं। वह सालों से Big Ticket में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और फाइनली उनकी किस्मत चमक गई है।
उन्होंने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कितना बड़ा इनाम जीत लिया है। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वह काफी खुश भी हुए थे और उन्हें आश्चर्य भी हुआ था। इसके 5 मिनट पहले ही उनके दोस्त ने चेक करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा। उन्होंने यह टिकट अपने ग्रुप के साथ मिलकर खरीदा था जिसके साथ इसका इनाम भी बांटा जाएगा। उनका कहना है कि आगे भी वह Big Ticket में भाग लेने रहेंगे।