सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से आज कोई अछूता नहीं है। एक ओर जहां इसका इस्तेमाल मानव की तरक्की के लिए किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसका इस्तेमाल साइबर अपराधी लोगों को ठगने में कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के द्वारा ऐसे कई अभियान चलाए जा रहे हैं जिसकी मदद से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि लोगों के साथ ठगी की घटनाएं कम हो। हाल ही में कानपुर से ठगी का एक रोचक मामला सामने आया जिसमें ठग को ही भूपेंद्र नामक व्यक्ति ने ठग लिया।
क्या है मामला?
कानपुर जिले के बाजार के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की हर तरफ वाहवाही हो रही है क्योंकि उन्होंने काम ही ऐसा कर दिया है जिसकी कम ही उम्मीद की जा सकती है। इस मामले में उनका कहना है कि 6 मार्च को एक कॉल आया था जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बन कर उन पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया। जिसके बाद उसे डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी।
ठग को बाजी पड़ गई उलटी
इसके बाद जो हुआ किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। अपने ऊपर इस तरह के आरोप सुनने के बाद भूपेंद्र अपराधी से कहने लगें कि उनकी मां को इसकी कोई जानकारी नहीं मिलनी चाहिए। इसके लिए वह कुछ भी करेंगे। भूपेंद्र ने साइबर अपराधी से कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि उनकी मां को इस बात की भनक लगे इसलिए सोने का चेन भी देने को तैयार हैं लेकिन अभी वो गिरवी है।
भूपेंद्र ने कहा कि अगर उसे कुछ पैसे मिल जाएंगे तो वह चैन को छुड़ा लेगा और फिर अपराधी को दे देगा। भूपेंद्र ने चेन को छुड़ाने के नाम पर ठग से 4480 रुपये ले लिए। इसके बाद गोल्ड लोन के नाम पर भी 3 हजार रुपए और ले लिए। बाद में ठग को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी कर ली गई है। फिर वह अपने पैसे मांगने लगा। भूपेंद्र कुमार को इस सूझबूझ के लिए DGP प्रशांत कुमार ने सम्मानित किया है।