कोरोना वायरस की वजह से जहां सभी परेशान और डरे हुए हैं, वहीं सलमान खान के परिवार को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। सलमान खान के भतीजे (कजिन भाई के बेटे) अब्दुल्ला खान का निधन हो गया है। सलमान ने खुद अब्दुल्ला के साथ फोटो शेयर की और लिखा, ‘हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा।’
 
https://www.instagram.com/p/B-Xk-VcFX-f/?utm_source=ig_embed
 
 
 
सलमान खान के भाई अब्दुल्ला खान की मौवत हो गई है, इस बात की खबर सुनते ही सलमान खान के परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड शो[क मे डूब गया है। अब्दुल्लाह खान सलमान खान की बुआ के लड़के और एक मशहूर बॉडी बिल्डर थे, उन्हे सलमान खान का बहुत करीबी माना जाता था। सलमान खान की ही तरह उन्हे बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक था, सलमान के साथ ही अब्दुला ने भी बॉडी बिल्डिंग कि ट्रेनिंग ली थी।
 
https://www.instagram.com/p/By-h4uWlpHF/?utm_source=ig_embed
 
 
 
मिल रही खबरों केमु ताबिक उनके फेफड़ों मे संक्रमण था, दो दिन पहले ही उन्हे मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौवत हो गई। उनकी मत पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पाने साथ उनकी एक फोटो शेअर करते हुए श्रंधजली अर्पित करते हुए लिखा है, हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे। इसके अलावा सलमान खान की करीबी दोस्त मानी जाने वाली अभिनेत्री डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेअर करते हुए उन्हे श्रंधजली अर्पित कि है।
 
 
 
https://www.instagram.com/p/B-Xn5MwjgG0/?utm_source=ig_embed
 
अब्दुल्लाह की खबर आने के बाद सलमान खान के घर पर मा तम फैल गया है। अब्दुल्लाह को तमाम बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त।’
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.