देश विदेश घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा टूर पैकेज की घोषणा की गई है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर इस तरह के टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्री आसानी से भ्रमण कर सकते हैं।
KASHMIR WITH KARGIL (SMA60A) नामक टूर पैकेज लॉन्च
बताते चलें कि IRCTC के द्वारा इस बार KASHMIR WITH KARGIL (SMA60A) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस दौरान यात्रियों को कश्मीर के अलग अलग स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलेगा। यहां यात्रियों को श्रीनगर के डल लेक, मुगल गार्डन, शिकार ride पर भ्रमण का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्हें पहलगाम, सोनमर्ग और कारगिल में भी भ्रमण कराया जाएगा। यहां 400 साल पुराने मुग़ल गार्डन का भी भ्रमण कर सकते हैं।
यात्रियों को Nagin Lake, और Jhelum River की भी सैर कराई जाएगी। यात्रियों को इसके लिए 46000 रुपए की टिकट की बुकिंग करनी होगी। यात्रा की शुरुआत 22.06.2025 से की जाएगी।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1910563084428526015?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1910563084428526015%7Ctwgr%5E1e269878e84b27d42419c44d09b5ff872bedf092%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Firctc-kashmir-kargil-tour-package-summer-flight-details-price-2025-skm%2F