नवरात्रि खत्म होने के बाद भी आने वाला समय त्योहारों से भरा हुआ है. यही कारण है कि राजधानी पटना के बाजार में काफी रौनक दिख रही है. करवा चौथ में भी अब केवल कुछ ही घंटे शेष हैं. इसे लेकर महिलाएं कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रही हैं. बाजार में कपड़े, आभूषण और पर्व से जुड़े सामान की दुकान भी सजी हुई है. आने वाले पर्व-त्योहारों को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह दिख रहा है.

खुशखबरी 75 ₹ में साड़ी / गोदाम खुला जल्दी करो / Sarees online shopping Low  price / Surat #Saree - YouTube

बाजार में भी अलग-अलग ट्रेंड की साड़ियां और कपड़े दिखाई दे रहे हैं. पटना का बाजार शिफॉन, चंदेरी सिल्क, सीमर शिफॉन, खादी सिल्क, लिलन, लक्ष्मीपति, जार्जेट, क्रेप की साड़ियों से पटा हुआ है. इस बार ज्यादातर जड़ी वाली साड़ी, डोला सिल्क, ऑर्गेजा और सिल्क की साड़ियां पसंद की जा रही हैं.

500 से लेकर 25 हजार तक की साड़ी
करवा चौथ के साथ ही त्योहारों का दौर शुरू हो रहा है. जिसे लेकर बाजार गुलजार होने लगा है. त्योहार के समय में कपड़ों की डिमांड काफी है. इसे देखते हुए अधिकतर कपड़े सूरत, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता से मंगाए जा रहे हैं.
Crowd at saree suit cosmetic jewelery shops - साड़ी, सूट, कास्मेटिक,  ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ , वाराणसी न्यूज

ओर्गेंजा सिल्क और डोला सिल्क बाजार में नया है. यह हल्का होने के साथ आरामदायक भी है. साथ ही धुलने में आसान होता है. इसलिए महिलाएं इसे अधिक पसंद कर रही हैं. बाजार में 500 से लेकर 25,000 तक की साड़ियां उपलब्ध हैं.

 

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.