संयुक्त अरब अमीरात के दुबई पुलिस ने एक एशियाई कामगार के आत्मह {}त्या को कोरोना के वजह से होने वाली घट (नाओं) को बाहर एक मिथक और अफ़वाह क़रार दिया है. यह घटना जेबेल अली इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ.

ब्रिगेडियर ने कहा 27 वर्ष के कामगार में यह कि शुक्रवार को सुबह अपने एक पैर के नसका टकर तीसरे तल्ले से कूद गया और जाकर एक मिनी बस के ऊपर गिरा जिसके वजह से कई जख्म हुए.
 
ब्रिगेडियर ने यह भी जानकारी खाली टाइम को दिया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे किसी भी प्रकार से कोरोनावायरस नहीं था.  दोपहर 12:00 बजे रिपोर्ट मिलने के उपाय पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और पाया कि उस वक्त तक कामगार जीवित था  उसके उपरांत एंबुलेंस ने रसीद अस्पताल ले गया जहां 3:00 बजे उसने आखिरी सांस ली.

पुलिस ने कहा है कि उसने तहकीकात शुरू कर दी है ताकि इसके पीछे के कारण का पता लग सके और उसने कहा है वह जल्द से जल्द इसके पीछे के कारण का पता लगाएंगे और जानकारी मिलते हैं लोगों के बीच में रखी जाएगी.
 
तहकीकात ने पुलिस को एक धारदार चीज मिली जिससे उसने अपने पैर के न सोंको काटा था और बाथरूम में फेंकदिया था और फिर  तीसरे तल्ले से कूदगया था.
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.