कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हिंदुस्तान समेत संसार के कई राष्ट्रों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए हिंदुस्तान ने अपने सभी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों को उतरने से इन्कार कर दिया है। लेकिन कई राष्ट्रों में अभी भी भारतीय फंसे हुए हैं जो लगातार मदद की गुहार लगा रहे है।
 
 
दुबई एयरपोर्ट से विमान नहीं उड़ रहे हैं। ऐसे में कई भारतीय नागरिक दुबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। दरअसल, ये वो भारतीय हैं जो यूरोप के भिन्न-भिन्न राष्ट्रों से हिंदुस्तान के लिए रवाना हुए थे उन्हें दुबई एयरपोर्ट से हिंदुस्तान के लिए विमान पकड़ना था। लेकिन दुबई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है व ये लोग एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं। इन यात्रियों की वतन वापसी संभव नहीं हो पा रही है।
 

 
ऐसे ही एक भारतीय जाझू नायर ने ट्वीट कर भारतीय विदेश मंत्रालय व PMO इंडिया से मदद की गुहार लगाई है। एयरपोर्ट पर फंसे नायर ने ट्वीट कर कहा, मैं यहां से बाहर निकलना चाहता हूं। उन्होंने बोला दुबई में मेरे सम्बन्धी हैं। अगर मुझे दुबई एयरपोर्ट छोड़ने की अनुमति दी जाए तो मैं उनके यहां जाकर रह सकता हूं। कृपया इस निराशाजनक स्थिति में मेरी मदद करें।

जाझू नायर की तरह ही कई लोग एयरपोर्ट पर जमीन पर सोने को विवश हैं। न उनके पास खाने को कुछ है न ही वतन लौटने का कोई जरिया। यह आलीशान एयरपोर्ट अब लोगों को कैदखाने की तरह लगने लगा है।
 
हक़ीक़त यह थी कि यह जाझु नायर दुबई से भारत उड़ने के लिए आख़िरी flight का टिकट ले चुका था, इस व्यक्ति की भारत में तालाक होने वाली हैं, और इसी परेशानी में वह वेटिंग area में सो गया और flight छूट गयीं. इस व्यक्ति ने अपनी सारी बाते ख़ुद खलीज टाइम को बताई.
 
आपको बता दें कि दुबई एयरपोर्ट पर सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अन्य राष्ट्रों के लोग भी फंसे हुए हैं। एक श्रीलंकाई नागरिक ने ट्वीट कर कहा, दुबई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया जाएगा। मेरे पास वतन लौटने का कोई रास्ता नहीं है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.