
व्यास पुलिस के सहायक मीडिया प्रवक्ता मेजर Al Kreidis ने बताया कि पुलिस 25 वर्षीय पाकिस्तानी निवासी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही . 50 वर्षीय व्यक्ति को कार्यप्रणाली के विपरीत काम करते एवं अपने निवास को अस्नान क्लीनिक के हेड क्वार्टर में तब्दील करते पाया गया था.
मेजर साहब ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कई दवाइयां मेडिकल सप्लीमेंट उसके निवास से बरामद हुए जिन्हें अब मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऑफ़ किंगडम को सौंप दिया गया है और दोषी पर कानूनन कार्रवाई भी शुरू कर दी गई हैGulfHindi.com
Dubai में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा, शेख हमदान की पहल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
दुबई फिटनेस चैलेंज 2025 ने इस बार सच में इतिहास रच दिया है, क्योंकि इसमें 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जो दिखाता है...
Read moreDetails


