पटना: दानापुर और एसएमवीबी बेंगलुरु के बीच चलने वाली 03241/03242 एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को अब 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को एसएमवीबी बेंगलुरु से रात 11:25 बजे खुलकर दानापुर को जाती है। अब इसे 29 सितंबर तक चलाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल्वे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 03241 दानापुर एसएमवीबी बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक शुक्रवार को दानापुर से शाम 3 बजे खुलकर रविवार को दिन के 1 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंचेगी। वापसी में 03242 ट्रेन मंगलवार को रात 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वहीं, 25 अगस्त से हावड़ा और गया के बीच चलने वाली 13023 हावड़ा – गया एक्सप्रेस को मालदा टाउन मंडल के अंतर्गत तीन पहाड़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर एक मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। इस ट्रेन को अब दिन के 1:56 बजे तीन पहाड़ स्टेशन पर ठहराना होगा और फिर 1:57 बजे वहां से रवाना होगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.