पटना से दिल्ली जा रही IndiGo airlines की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। अधिकारियों ने कहा कि विमान में मेडिकल इमरजेंसी के कारण पायलट ने उसे लैंड कराने का फैसला लिया है। यह घटना शनिवार की है।
लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि IndiGo flight 6E 2163 से एक 63 वर्षीय यात्री अपनी पत्नी और साले के साथ यात्रा कर रहे थे। फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी। पहले सब कुछ ठीक था लेकिन बीच रास्ते में ही यात्री की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। इसके बाद यात्री की मृत्यु हो गई।
तुरंत पायलट ने विमान के लैंडिंग का फैसला लिया और फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अभी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने की जानकारी तुरंत ही पायलट को दी गई जिसके बाद पायलट ने तुरंत विमान को अपने नजदीकी एयरपोर्ट Chaudhary Charan Singh Airport पर लैंड कराने की अनुमति मांगी थी।