शहर में अवैध काम पर रोक लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ‘Operation Clean Perumbavoor’ नामक अभियान लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से अलग-अलग स्थान पर जांच की जा रही है। एक दुकान से जब बड़ी संख्या मिलेगा अपना आधार और आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी कर लगातार लौट रहे थे तब अधिकारियों को शक हुआ।
शक के आधार पर की गई जांच और चौंकाने वाला मामला आया सामने
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा दिखे जानकारी के अनुसार पहल के तहत जांच की गई थी और मार्च के पहले सप्ताह में ही आधार कार्ड फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद Assistant Superintendent of Police (ASP) Shakti Singh Arya के निर्देश पर उनकी टीम ने दुकानों में छापेमारी की।
उसे दुकान से कई नकली आधार कार्ड बरामद किए गए हैं साथ में लैपटॉप, प्रिंटर मोबाइल फोन और 75 हजार रुपए कैश बरामद किया गया ह। यह सारी दुकान वास्तव में लोकल लोगों की है लेकिन इनका संचालन प्रवासी कामगारों के द्वारा किया जा रहा था। असम के रहने वाले दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इन दुकानों पर रेलवे टिकट बुकिंग और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान की जाती थी साथ में फर्जी आधार बनाने का यह अवैध काम भी चल रहा था।