हज 2025 के लिए तीर्थ यात्री काफी उत्सुक हैं। भारत के हैदराबाद से Haj 2025 के लिए तीर्थ यात्रियों की फ्लाइट की शुरुआत 29 अप्रैल से होने वाली है। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार यह फ्लाइट 29 अप्रैल से लेकर 29 मई तक संचालित की जाएगी। Saudi Airlines के द्वारा इसके लिए समय सारिणी भी शेयर कर दी गई है।
एयरलाइन अधिकारियों ने की मुलाकात
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Saudi Airlines के अधिकारियों ने तेलंगाना स्टेट हज Committee के चेयरमैन Maulana Syed Ghulam Afzal Biyabani Khusro Pasha से मुलाकात की है। भारत से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री हज के लिए सऊदी जाते हैं।
तीर्थ यात्रियों के लिए टाइमिंग की घोषणा की गई
तय की गई टाईमिंग के अनुसार 29 अप्रैल से लेकर 13 मई से बीच 7 फ्लाइट्स तीर्थ यात्रियों को लेकर मदीना जाएंगी। इसके बाद 16 मई से प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स जेद्दा जाएंगी। वहीं आखिरी फ्लाइट 29 मई को जाएगी। इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थ यात्रियों को आवागमन के दौरान बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी। ध्यान रखें कि हज के फाइनल इंस्टॉलमेंट के पेमेंट की आखिरी तारीख 19 अप्रैल तय की गई है।