उन्होंने कहा, ‘एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन राज्य, मॉरीशस और मंगोलिया सहित पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दी है.’

इससे पहले कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) को मान्यता देने को लेकर 30 से ज्यादा देशों ने भारत के साथ सहमति जताई थी. आधिकारीक सूत्रों ने बताया था कि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, बेलारूस, लेबनान, आर्मीनिया, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया समेत अन्य देश भारत के साथ परस्पर मान्यता देने पर राजी हुए हैं. अब इस लिस्ट में 5 और देशों के नाम शामिल हो गए हैं.

 

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की सरकार (Australia Government) ने कोरोना वायरस की दो वैक्सीन (2 Vaccine) को मंजूरी दे दी है. इनमें भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Bharat Biotech Covaxin) भी शामिल है. इसे हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने विकसित किया है. सरकार ने पर्यटकों के वैक्सीनेशन स्टेटस में वैक्सीन को मान्यता दी है. यानी अब कोवैक्सीन लगवाने वाले भारतीय यात्री बिना रोकटोक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकेंगे.

 

किन वैक्सीन को मिली है मंजूरी?

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) टीजीए ने 1 अक्टूबर को सलाह दी थी कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोरोवैक और कोविशील्ड वैक्सीन को भी ‘मान्यता प्राप्त वैक्सीन’ माना जाए. यानी ऐसा माना जाएगा कि जिन लोगों ने ये दोनों वैक्सीन लगवाई हैं, उनका टीकाकरण पूरा हो गया है. वर्तमान में सरकारी एजेंसी की मान्यता प्राप्त वैक्सीन की सूची में फाइजर, एस्ट्राजेनेका, कोविशील्ड, स्पाइकवैक्स, जैनसन और कोरोनावैक का नाम शामिल है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *