सोमवार को सऊदी अरब भारत के बीच आज एग्रीमेंट साइन किया गया जिसमें वर्ष 2025 के लिए 1 लाख से अधिक भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए कोटा निश्चित किया गया है। जानकारी के अनुसार जेद्दा में हुए एक मीटिंग के दौरान Minister for Hajj and Umrah, Tawfiq Bin Fawzan Al-Rabiah ने भारतीय मंत्री रिजुजू के साथ एग्रीमेंट साइन किया है।
Haj Agreement 2025 किया गया साइन
भारतीय यूनियन मिनिस्टर के अनुसार वर्ष 2025 में साइन किए गए एग्रीमेंट के अनुसार 1,75,025 pilgrims को हज कोटा आरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी तीर्थ यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधा प्रदान जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एग्रीमेंट को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीयों के लिए यह बढ़िया खबर है।
Haj Policy 2025 के अनुसार टोटल हज कोटा में से 30% या 52,507 slots को private Haj Group Organizers (HGOs), को दिया जाएगा वहीं इसका 70% को Haj Committee of India (HCoI) को दे सकते हैं। वहीं तीर्थ यात्रियों को वहां पर हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करना चाहिए।