क्या हैं Poco F6 के स्पेसिफिकेशन?

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 120Hz refresh rate और 2712 x 1220 pixels रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-inch AMOLED panel दिया गया है। इसमें 2400 nits की पीक ब्राइटनेस, 240Hz touch sampling rate, 2160Hz instant touch sampling rate दिया गया है। 1920Hz PWM dimming सपोर्ट दिया गया है।

इसमें 12GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 storage दिया गया है। वहीं 50MP Sony IMX 882 primary sensor, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP shooter दिया गया है। 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh battery दी गई है। यह स्मार्टफोन Titanium और Black, दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

क्या है इसकी प्राइस?

Poco F6 5G के अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग है। 8GB RAM और 256GB storage की कीमत Rs. 29,999 है। 12GB RAM और 256GB storage की कीमत Rs. 31,999 है और 12GB RAM और 512GB storage की कीमत Rs. 33,999 है। 29 मई से इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Smartphone पर bank offers सहित exchange offer भी दिया जा रहा है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."