₹500 में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर पूरी आजादी. इतना ही नहीं महिलाओं को 2500 रुपए हर महीना आर्थिक सहायता और आम लोगों को 25 लख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा. अगर थक गए हैं तो और सुन लीजिए कि जो बेरोजगार है उन्हें 8500 हर महीना दिया जाएगा.
पूरी लिस्ट की बात करें तो आम लोगों के लिए और भी बहुत कुछ उपलब्ध कराया जाने वाला है जिसमें मुख्य रूप से 5 किलो चावल 2 किलो चीनी और 1 लीटर खाने का तेल के साथ-साथ 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती भी शामिल होगी.
मतलब आपका घर सरकार चलाएगी और आपको केवल मजे से अपना जिंदगी जीना है. घर में अगर पांच बच्चे हैं और वह निकम्मे हैं तो सरकार के तरफ से आपको 8500 प्रति व्यक्ति बेरोजगारी भत्ते के तौर पर आपके घर में आसानी से कमाई 42500 हो जाएगी. इतना ही नहीं अगर घर में मां और दादी हैं तो ₹5000 अतिरिक्त मिल जाएगा जिससे यह कमाई 47500 हो जाएगी.
सरकार खाने-पीने के लिए सारे सामान तो दे ही रही है और इतनी बारीकी से ध्यान रख रही है कि चाय पत्ती तक का व्यवस्था आपको बाहर से नहीं करना होगा. कभी तबीयत खराब हो जाए तो किसी भी बड़े फाइव स्टार हॉस्पिटल में जाने से आप नहीं कटरा आएंगे क्योंकि आपके पास 25 लख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस होगा जो की मुफ्त में आपको सरकार के तरफ से मिला हुआ होगा.
एक बार जुगाड़ करके घर में एयर कंडीशन भी लगवा लिया तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि 300 यूनिट तक बिजली बिल आपके लिए मुफ्त है.
लेकिन ज्यादा खुश मत होइए क्योंकि इन सब का बोझ कोई और नहीं बल्कि हमारे और आपके जैसे आम आदमी ही उठाएंगे. हमारे और आपके टैक्स से ही लोगों को सारा सुख सुविधा मिलेगा और मिडिल क्लास परिवार जो थोड़ी नौकरी कर रहा है और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है वह और बोझ तले देवेगा.
यह सरक कमिट्मेंट दिल्ली में चुनाव लड़ रही एक पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार हैं. अगर आप सजग हैं तो पार्टी का नाम लिख के कॉमेंट कीजिए.