छठ और दिवाली पर्व को देखते हुए रेलवे ने 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद से यूपी और बिहार के कई शहरों जैसे पटना, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, कटिहार, जयनगर और किशनगंज के लिए चलाई जाएंगी. रेलवे का दावा है कि इस साल त्योहारी सीजन में 63 लाख अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम किया गया है.

ये हैं भारत की सबसे लंबी रेल यात्राएं, एक ट्रेन में तो करना पड़ता है 80  घंटे तक का सफर - longest train journeys of india in one train travel up to

यूपी-बिहार के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें
आनंद विहार-जयनगर विशेष ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे से चलना शुरू होगी. यही ट्रेन वापसी में 8 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को शाम पांच बजे जयनगर से रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ठहरेगी.

Indian Railways to start Clone Trains to provide confirmed seats | बेफिक्र  होकर बुक कराएं अपना ट्रेन टिकट, वेटिंग लिस्ट की समस्या ही खत्म | Hindi  News, बिजनेस

आनंद विहार से इन स्टेशनों के लिए चलेंगे ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल से ही गोरखपुर के लिए विशेष स्पेशल ट्रेनें 4 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.15 बजे चलेगी. वापसी में पांच नवंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5.25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा व बस्ती में ठहरेगी.

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.