यूएई से दिल्ली आ रही विमान को डाइवर्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार Etihad Airway के flight – EY216 को डाइवर्ट किया गया है। विमान 11 अप्रैल को Abu Dhabi Zayed International Airport से Delhi Indira Gandhi International Airport पर आ रही थी। लेकिन तभी मौसम काफी खराब हो गया जिसके बाद विमान को डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया।
विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि इस विमान को दिल्ली जाना था लेकिन खराब मौसम को देखते हुए विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अबू धाबी के लिए वापसी की विमान में भी देरी का सामना करना पड़ा है। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा प्राथमिकता है। एयरलाइन के द्वारा इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
शुक्रवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 15 विमानों को डायवर्ट किया गया था। दिल्ली में इस दिन भारी आंधी पानी देखने को मिला था।