राशन कार्ड वितरण में बढ़ रही धांधली को देखते हुए नया फैसला लिया गया है। सभी राशन कार्ड धारकों का ईकेवाईसी किया जा रहा है ताकि अवैध तरीके से कोई भी सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस योजना का लाभ न उठा सके। सरकार के द्वारा इस प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है।
ईकेवाईसी प्रक्रिया की डेड लाइन बढ़ाई गई
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी के लिए 31 मार्च 2025 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना जरूरी था लेकिन अब इकाई अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। साथ ही यह कहा गया है इस समय अवधि के दौरान अगर इस प्रक्रिया को वो पूरा नहीं करता है तो उसका नाम कर दिया जाएगा।
यानी कि नाम कटने के बाद उन्हें निशुल्क राशन की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसकी मदद से फर्जी लाभार्थियों की पहचान हो सकेगी और उनका नाम लिस्ट से निकाल दिया जाएगा। योजना का लाभ केवल योग्य उम्मीदवारों को ही मिलना चाहिए। अभी लाखों कार्ड धारकों की यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। राशन कार्ड ई-केवाईसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।