दुनिया के कई देशों में फैल चुके इस वायरस से बचने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों के तहत सऊदी अरब ने मक्का और मदीना में उमरा करने आने वाले लोगों को दी जाने वाली इजाज़त को फिलहाल अस्थायी तौर पर स्थगित किया है.
जिन देशों में वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं उन देशों से आने वाले सैलानियों को भी फिलहाल इजाज़त नहीं दी जाएगी.
विमानन कंपनी फ्लाईदुबई ने एक बयान जारी कर कहा है कि उमरा के लिए लोगों को वीज़ा देने पर फिलहाल स्थगित किया है, लेकिन सऊदी अरब प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार देश से आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल जारी रहेंगी.
कोरोना वायरस के कारण अब तक चीन में 2,700 मौतें हो चुकी हैं जबकि क़रीब 78,000 लोग इससे संक्रमित हैं.
इसके अलावा दूसरे देशओं में इस वायरस के कारण 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के 3,600 मामले सामने आए हैं.