सऊदी अरब के मदीना ने कामगारों के लिए नए हाउसिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की है जिसमें हजारों कामगार ढंग से रह पाएंगे।
मदीना सरकार के प्रिंस फैजल बिन सलमान ने तीन पायलेट स्कीम की घोषणा की जिससे कामगारोंं केरहने की दिक्कत खत्म हो सके खत्म  हो सके और वह आराम से रह सके।

कामगारों के लिए अब क्वाटर बनाने का निर्देश जारी किया गया है और इसकेेेे लिए  39000 स्क्वायर मीटर का क्षेत्र दिया गया है, जिसमें लगभग 40% कामगारों की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

प्रिंस फैजल ने कहा कि जो प्रवासीीी विदेशी कामगार सऊदी अरब एक बेहतर जिंदगी के लिए आए हैं उन्हें बेहतर जिंदगी देना हमाराा जिम्मेदारी है और उनके बेहतरी के लिए काम करना के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं तााकि वह अपने घर एक सुखद यादें और स्वस्थ शरीर लेकर जाए।

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो यह प्रोजेक्ट केवल आज के COVID19 हालात को ही नहीं  संभालता बल्कि  यह कल के लिए भी एक बेहतर  विकल्प कामगारों के निवास स्थान को लेकर होगा।
इस कार्य को पूरा करने के लिए 70 लोगों की कमेटी सरकारी एजेंसियोंं को मिलाकर बनाई गई है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.