कुवैत ने अवैध प्रवासियों के लिए एक माफ़ीनामा मिशन चलाया था जिसमें स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन करके अपनी जानकारी देने वाले प्रवासियों को मुफ़्त मुफ़्त में हवाई टिकट के साथ उन्हें देश वापस भेजने का वादा किया गया और इसके साथ ही उन्हें दुबारा आने में कोई परेशानी नहीं होगी इसका भी वादा दिया गया.
Overflowing sewage and poor wash facilities have prevented workers from cleaning themselves (MEE)
कुवैत में इस माफ़ीनामा मिशन के तहत हज़ारों कामगारों ने अलग अलग देशों के जो आए थे सुरक्षा से कुवैत में अपना रजिस्ट्रेशन कराया और अपने  फ़्लाइट का इंतज़ार करने लगे लेकिन अब तक बांग्लादेश और भारत के दूतावास ने अपने हज़ारों कामगारों से इस मामले में संपर्क नहीं किया है.
Cramped conditions have meant that the undocumented workers have been unable to properly socially isolate (MEE)
इसका खामियाजा यह है कि एक कमरे में बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्जनों कामगार एक साथ रह रहे हैं और उसमें संक्रमण बढ़ने का ख़तरा पूरा है वहाँ पर साफ़ सफ़ाई और हाइजीन की व्यवस्था शून्य हो गई है और इसके साथ ही हर प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
 

 
 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment