कई बार ऐसी खबरें आती है जिनमें यात्रियों के द्वारा ऐसे कार्य की किए जाते हैं जिसके कारण सभी यात्रियों के जान खतरे में पड़ जाती है। बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ जब ले जाने वाली विमान की आपातकालीन स्लाइडिंग तैनात कर दी गई।
अनजाने में हुआ ऐसा
बताते चले कि इस मामले में अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना इंडिगो फ्लाइट नंबर A320 के साथ हुआ। यह जाना जरूरी है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति आने पर यात्रियों को विमान से निकलने के लिए हवा से भारी स्लाइड को तैनात किया जाता है। ऐसा होने के कारण यात्री काफी घबरा गए और उनमें हड़कंप मच गया।
बताया गया कि अनजाने में हुआ था और तुरंत इसकी सूचना दी गई। इसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया। एक तरफ जहां यात्रियों को इसके कारण परेशानी हुई है वही एयरलाइन के द्वारा इस और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।