ओमान में एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण चार कामगार घायल हुए हैं। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह आग उस बिल्डिंग में लगी थी जहां पर कामगार रहते थे। कामगारों की बिल्डिंग में लगी इस आग में चार लोग गंभीर तरीके से घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची टीम
घटना की जानकारी मिलते ही Muscat Governorate की Civil Defense and Ambulance Authority (CDAA) की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बस में कर लिया। इस आग में जो भी कामगार घायल हुए हैं वह सभी एशियाई नागरिकता के हैं। चारों कामगारों को बचाकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां पर उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं जिसमें लापरवाही के कारण ही आग लगती है। इसलिए यह जरूरी है कि सावधानी बरती जाए। नियमों का पालन अच्छी तरह किया जाए। किसी भी तरह से ऐसे किसी नियम का उल्लंघन नहीं करना चाहिए जिससे खतरा हो।