भारत के कई शहरों के लिए विमानों के संचालन का विस्तार किया जा रहा है। इसकी मदद से यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कई अलग अलग शहरों के लिए Flights का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाईट की सेवा दी जाएगी।
किन शहरों के लिए मिलेगी सेवा?
इस बात की जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड के देहरादून, केरल के कोच्चि, राजस्थान के जयपुर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए फ्लाईट की सेवा दी जाएगी। IndiGo (6E) और Air India Express (IX) के द्वारा इन शहरों के लिए सेवा दी जा रही है। इसके अलावा इंदौर के लिए भी फ्लाईट की सेवा दी जाएगी।
Air India Express (IX) के द्वारा 3 नए स्थानों के लिए 3 और 4 जनवरी 2025 से फ्लाईट की सेवा दी जाएगी। फ्लाईट की सेवा Jaipur (JAI), Lucknow (LKO), और Kochi (COK) के लिए दी जा रही है। IndiGo के द्वारा इंदौर के लिए 4 साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जाएगी। इसकी मदद से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।