नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। इसलिए यह जरूरी है कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश करता है तो इस मामले में काफी सावधानी बरतें। बीएचयू बनारसी में भी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की घटना सामने आई है।
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी
बताते चलें कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया है कि बीएचयू में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से 75 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में पटहेरवा गांव के रहने वाले रणवीर कुमार इस मामले में शिकायत दर्ज कर बताया है कि उनके बहनोई के द्वारा एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी।
नौकरी का वादा लेने के बाद पीड़ितों ने आरोपी के अकाउंट में 31 लाख 57 हजार रुपए भेज दिया और 43 लाख 43 हजार नगद सौंप दिया। बाद में जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पैसे मांगने शुरू कर दिए। शिकायतकर्ता ने बताया है कि आरोपी अब पैसे देने से मना कर रहे हैं।