संयुक्त अरब अमीरात में आवागमन करने वाली यात्रियों के लिए यह जानना जरूरी है कि अगर उनका कीमती सामान टैक्सी में छूट जाता है तो उन्हें क्या करना चाहिए। प्रवासियों के सामने कई बार इस तरह की स्थिति सामने आती है जिनमें उनका कीमती सामान जैसे कि मोबाईल फोन,लैपटॉप या रकम टैक्सी में ही छूट जाता है।
कीमती सामान अगर टैक्सी में छूट जाए तो क्या करें?
यूएई में अगर किसी व्यक्ति का कीमती सामान टैक्सी में छूट जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा वह सामान सुरक्षित बरामद करके यात्रियों को वापस लौटा दिया जाता है।
इसलिए अगर आपका कोई कीमती सामान खो जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 800 9090 पर देनी होगी। इसकी जानकारी app, website या station में जाकर भी दी जा सकती है। इसलिए अगर आपसे टैक्सी में कोई सामान खो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसकी शिकायत तुरंत RTA में कर सकते हैं।