दुबई में 1 जनवरी 2025 से single-use plastic products पर पाबंदी लगा दी गई है। पर्यावरण के संरक्षण और eco-friendly habits को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसकी वजह से पर्यावरण को बचाया जा सकेगा। आइए जानते हैं कि किस तरह के single-use plastic items का इस्तेमाल किया जा रहा है।
किस तरह के single-use plastic items पर लगाई गई है पाबंदी?
इस बात की जानकारी दी गई है कि Single-use Styrofoam cups, Plastic cotton swabs, Plastic table covers, Plastic straws, Styrofoam food containers और Plastic stirrers के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।
बताते चलें कि पहले से ही कई single-use bags पर जून 2024 से पाबंदी लगा दी गई है। दुबई क्राउन प्रिंस Sheikh Hamdan Bin Mohammed Bin Rashid Al Maktoum के दिशा निर्देश के अनुसार इसे लागू किया गया था। इस बात की अपील की गई है कि सभी रीयूएसएबल बैग का इस्तेमाल करना चाहिए। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए पर्यावरण का संरक्षण काफी आवश्यक है।