नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलग-अलग स्थान पर रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस बार Madurai में रोजगार मेला आयोजन की जानकारी दी गई है। यहां पहुंच कर युवक अपनी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कहां पर किया जाएगा रोजगार मेला का आयोजन?
बताते चलें कि रोजगार मेले का आयोजन Madurai के MADITSSIA Hall मे किया जाएगा। इस जॉब कैंप का आयोजन Rotary Clubs of Madurai के द्वारा 28 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। जॉब कैंप में युवकों को 9 am से लेकर 2 pm तक आयोजन किया जाएगा। Rotary clubs के द्वारा ‘Vaagai Job Fair’ एक स्पेशल प्रोजेक्ट है।
जो भी छात्र कॉलेज पासआउट हैं वह इसमें भाग ले सकते हैं। इस जॉब कैंप में फ्रेशर, पार्ट टाइम या फिर एक्सपीरियंस्ड नवयुवक भी जा सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना है। यह पूरी तरह से निशुल्क है। युवाओं को बस अपने सभी दस्तावेज के साथ तय स्थान पर पहुंचना होगा।