बैंक में अगर छुट्टी पड़ने वाली है तो ऐसे लोग जो बैंक ब्रांच में जाकर काम करने वाले हैं उन्हें पहले ही वह सारे काम कर लेने चाहिए। नेशनल हॉलीडेज जैसे कि independence Day, Republic Day और Gandhi jayanti के मौके पर पूरे भारत में छुट्टी रहती है। इसके अलावा हर महीन के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है। साथ ही सभी रविवार को भी छुट्टी रहती है।
आने वाले सप्ताह में रहेगी तीन दिन की छुट्टी
बताते चलें कि आने वाले सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। RBI के अनुसार बैंक कैलेंडर हॉलिडे की बात कही गई है। कहा गया है कि दो इलाकों में दो दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे। जम्मू और कश्मीर में गुरुवार 27 फरवरी और शुक्रवार 28 फरवरी को बैंक बंद रहेगा। इसके अलावा पूरे भारत में 30 मार्च को रविवार होने का कारण बैंक बंद रहेगा।
अगर आप बैंक हॉलिडे के बारे में जानना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित डिटेल की जांच कर सकते हैं। बैंक बंद रहने के कारण कुछ सेवाएं ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी जैसे कि online banking, NEFT/RTGS services, UPI services, ATM cash विथड्रावल की सुविधा उपलब्ध रहेगी।