Chennai airport से अबू धाबी जा रही Air Arabian Airlines flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट से प्रस्थान किया था और विमान के प्रस्थान के 30 मिनट के अंदर ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
मैकेनिकल खराबी के कारण विमान को करना पड़ा लैंड
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 168 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट से 5.09 am में प्रस्थान किया था और करीब 30 मिनट के बाद विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली।
पायलट ने तुरंत इसकी सूचना चेन्नई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। फ्लाईट को वापस डायवर्ट किया गया और विमान की 5.45 am में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की सुरक्षित प्रस्थान करने के बाद तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल गया। करीब 4 घंटे के बाद विमान को फिर से उड़ान की अनुमति मिल सकी।