बैंगलोर में हो रही भारी बारिश के कारण चारों तरफ परेशानी का मंजर है। मिली जानकारी के अनुसार इस भयंकर बारिश के कारण एक बच्ची की जान भी चली गई है। शहर में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण रोड और और ट्रैफिक को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पूर्व पार्क मेन रोड पर हुआ हादसा
दरअसल पूर्व पार्क मेन रोड पर यह हादसा हुआ जिसमें बच्ची की जान चली गई है। वह अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही थी तभी पेड़ की एक शाखा टूट कर उनपर टूट गई। इस हादसे के कारण बच्ची की मृत्यु हो गई और पिता घायल हो गए हैं। बच्ची को अपस्ताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
भारी बारिश के कारण ही उनपर पेड़ की टहनी गिर गई थी। कहा गया है कि Kempegawda International Airport पर भी बारिश के कारण 20 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है। साथ ही 10 विमानों को देरी का सामना करना पड़ा है।
https://x.com/IndiGo6E/status/1903432430595571903?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1903432430595571903%7Ctwgr%5Ed999cd7733ec8fca36b39459620db4d3dcbc0f41%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.deccanherald.com%2F%2Findia%2Fkarnataka%2Fbengaluru%2F20-flights-diverted-over-10-delayed-as-thunderstorms-lash-bengaluru-3458485