मुंबई से भोपाल जा रही IndiGo Airlines की फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है। यह प्लेन मंगलवार को करीब 12.30am में लैंड करने वाला था लेकिन तभी रनवे पर एक कुत्ता खड़ा था जिसके कारण फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया।
(ATC) को दी गई सूचना
अधिकारियों ने कहा है कि इंडिगो की विमान मुंबई से भोपाल जा रही थी। भोपाल पहुंचकर जब विमान लैंड करने ही वाली थी तभी पायलट ने रनवे पर एक कुत्ते जैसा प्राणी टहलता हुआ दिखा। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी air traffic control (ATC) को दी। फिर इसके बाद विमान को Nagpur के लिए ही लौटा दिया गया।
विमान नागपुर में वापस 2.30am में पहुंच गई। इसके कारण यात्रियों को लगे हुआ और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ऑपरेटर Mihan India Limited (MIL) का कहना है कि रनवे पर जांच के समय कुछ भी नहीं था। रनवे पर किसी भी जानवर के होने से काफी परेशानी हो सकती है। यात्रियों की जान बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।