अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जाने वाली लॉटरी प्रतियोगिता में भाग लेकर कई लोगों की किस्मत बदली है। कई बार लोग सालों की मेहनत के बाद ही लॉटरी जीत पाते हैं। उन्हें कई सालों तक लॉटरी खरीदना पड़ता है जिसके बाद ही उनकी किस्मत चमकती है। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो तुरंत ही पहली ही बार लॉटरी खरीदकर करोड़पति बन जाते हैं।
Ohio में रहने वाला सख्श बना करोड़पति
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार Ohio में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्क्रैच ऑफ टिकट की मदद से इसी सप्ताह बंपर ईनाम जीत लिया है। उसने बताया कि उसने यह टिकट Austintown के North Canfield Niles Road पर यह टिकट खरीदा था।
अब इस विजेता को अगले 25 सालों तक $40,000 प्रति साल मिलेगा। जीतने वाले व्यक्ति की अब जिंदगी बदल गई है और बैठे बिताए उसे प्रति साल 40 हज़ार डॉलर की रकम मिलेगी।