जल्द ही 1 अप्रैल वर्ष 2025 से नया Fastag नियम लागू हो जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा कहा गया है कि फास्टैग से संबंधित नियमों में बदलाव किया जाएगा जिसकी मदद से यातायात नियमों को और भी आसान बनाया जा सकेगा। नए नियम के अनुसार सभी वाहनों पर फास्टैग इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
Fastag से कैसे मिलेगी सुविधा?
यह कहा गया है कि Fastag सभी वाहनों पर फास्टैग इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया जाएगा। Radio Frequency Identification (RFID) तकनीक पर काम करने वाले Fastag को वाहन में लगाने के बाद वाहन चालकों को toll plaza पर पेमेंट के लिए नहीं रुकना होगा। ध्यान रहे कि यह नियम सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा।
इससे वाहन चालकों को लंबी लाईन और कैश ट्रांजैक्शन से छुट्टी मिल सकेगी। टाइम की बचत होगी।
दोगुना लगाया जाएगा टॉल
यह साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई वाहन चालक अपने वाहन में फास्ट टैग नहीं इंस्टाल करता है तो उसे 2 गुना टॉल वसूला जाएगा।