स्मार्टफोन जैसी नई तकनीक अपने शुरूआती दौर में ही मनुष्यों पर जरूरत से ज्यादा हावी दिख रही है। ऐसे में बच्चों पर इसके नकारात्मक प्रभाव को कम रखने के लिए डेनमार्क में नए नियमों पर विचार किया जा रहा है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है।
लगी किया जा सकता है नया नियम
बताते चलें कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान culture minister Jakob Engel-Schmidt ने नई जानकारी दी है। उनका कहना है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बच्चों से उनका बचपन छीन रहा है इसलिए इस संबंध में नया नियम लागू करने काफी जरूरी है। मंगलवार को एजुकेशन मंत्री ने कहा है कि स्कूलों में स्मार्टफोन को बैन करने पर विचार किया जा रहा है।
कहा गया है कि इस नियम को सरकार का पूरा सपोर्ट मिलेगा ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। कहां गया है कि अभी इस नियम को पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है लेकिन इतना तय है कि मोबाइल फोन या फिर पर्सनल टैबलेट को स्कूल में इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा साथ ही ब्रेक के दौरान भी इसके इस्तेमाल पर पाबंदी होगी।