अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जाकर वहां नौकरी करना अब पहले से काफी आसान हो गया है. यूएई ने पिछले महीने अपने एडवांस वीजा सिस्टम की घोषणा की थी. ये नए नियम 3 अक्टूबर यानी आज से लागू होने वाले हैं.
नए वीजा नियमों में 10 साल की एक्सपेंडेड गोल्डन वीजा स्कीम, स्किल्ड वर्कर के लिए 5 साल की ग्रीन रेजीडेंसी और नया मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा जैसे फायदे शामिल हैं. मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा के लिए कोई व्यक्ति 90 दिन तक तक देश में रुक सकता है.
संयुक्त अरब अमीरात की ओर से लागू किए गए नए इमीग्रेशन नियमों से पर्यटकों के साथ-साथ उन लोगों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ सकता है जो काम करना चाहते हैं या संयुक्त अरब अमीरात में रहना चाहते हैं. यूएई में काम की तलाश में भारत से कई लोग जाते हैं. यहां 10 पॉइंट्स में वे जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जो नई वीजा पॉलिसी में शामिल की गई हैं.
1. 5 साल का ग्रीन वीजा के जरिए लोग यूएई के नागरिक या किसी कंपनी की मदद के बिना रह सकते हैं. इस वीजा ऐसे लोगों को मिलेगा, जो फ्रीलांसर, स्किल्ड वर्कर और इन्वेस्टर हैं.
2. ग्रीन वीजा होल्डर अपने परिवार के सदस्यों को भी यूएई में रहने के लिए बुला सकते हैं.
3. अगर किसी स्थिति में ग्रीन वीजा होल्डर का परमिट समाप्त हो जाता है, तो उन्हें छह महीने तक का समय भी दिया जाएगा.
4. गोल्डन वीजा के तहत 10 साल का एक्सपेंडेड रेजीडेंसी की पेशकश की जाती है, जिसके लिए इन्वेस्टर्स, आंत्रप्रेन्योर और असाधारण टैलेंट वाले इंडिविजुअल्स गोल्डन वीजा के लिए एलिजिबल हैं.
5. गोल्डन वीजा होल्डर परिवार के सदस्यों और बच्चों को अपने साथ रहने के लिए यूएई में बुला सकते हैं.
6. गोल्डन वीजा होल्डर के परिवार के सदस्य भी वीजा वैध रहने तक धारक की मृत्यु के बाद संयुक्त अरब अमीरात में रह सकते हैं.
7. गोल्डन वीजा धारक भी अपने व्यवसायों के 100 प्रतिशत स्वामित्व का लाभ उठा सकेंगे.
8. पर्यटक वीजा अब विजिटर्स को 60 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अनुमति देगा.
9. साल का मल्टी एंट्रेस टूरिस्ट वीजा के जरिए विजिटर्स को यूएई में लगातार 90 दिनों तक रह सकते हैं.
10. जॉब एक्सप्लोरेशन वीजा के तहत प्रोफेशनल्स बिना किसी होस्ट या एम्प्लॉयर के यूएई में जॉब की तलाश कर सकते हैं.