नए प्रोजेक्ट के तहत रोजगार के अवसर
DUBAI में एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया जायेगा जिसमे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। दुबई में agritourism project शुरु किया जाने वाला है जिसकी मदद से 10,000 जॉब्स ऑपर्टिनिटी लोगों के पास होगी। URB के द्वारा Agri Hub project की शुरुवात के बाद आम आदमी educational, recreational, या retail पर्पस से यहां जा भी सकता है। इन स्थानों से स्टेशन के लिए डायरेक्ट बस सर्विस की भी सेवा दी जाएगी ताकि आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
किसानों को दी जाएगी जगह, लोगों को डायरेक्ट खेतों से मिलेगा प्रोडक्ट
कहा गया है कि लोकल फार्मर्स को यहां जगह दिया जाएगा ताकि वह अपने प्रोडक्ट को बेच सकें। यहां से किसान आसनी से अपने फार्म से लोगों को डायरेक्ट प्रोडक्ट्स बेच पाएंगे। यहां पर nature और heritage conservation centre, एक ecotourism centre, एक agri-tech institute और restorative wellness centre भी होगा। कंजर्वेशन सेंटर में प्रोडक्ट्स को सुरक्षित रखा जायेगा।
लोगों को अच्छी और बेहतर जिंदगी देना है उद्देश्य
बताते चलें कि यहां पर camel riding, horse riding और desert walks की भी सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के नकारात्मक प्रभाव से बचना और उन्हें अच्छी जिंदगी प्रदान करना है।