दीपावली-छठ पर्व पर विभिन्न राज्यों से अपने घर लौटने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चूंकि दिल्ली, हावड़ा सहित अन्य राज्यों से वापस घर लौटने वाले लोग जब आरक्षण टिकट के लिए जाते हैं तो उन्हें विभिन्न ट्रेनों में वेटिंग टिकट की लंबी फेहरिस्त बता दी जाती है।

Indian Railways:यह थी भारत की पहली ट्रेन, जानिए भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ  रोचक तथ्य - First Train In India Route Distance Interesting Facts Know  Indian Railways Facts In Hindi - Amar20 दिसंबर से सेकेंड एसी में कन्फर्म टिकट

विभिन्न ट्रेनों में आरक्षण टिकट की स्थिति 12553 अप सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस में  26 दिसंबर से पहले कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। 26 दिसंबर से स्लीपर, आगामी 18 दिसंबर से थर्ड एसी एवं 20 दिसंबर से सेकेंड एसी में कन्फर्म टिकट नहीं है।

12554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आगामी 13 दिसंबर से स्लीपर में, 18 दिसंबर से थर्ड एसी एवं 17 दिसंबर से सेकेंड एसी में कन्फर्म टिकट नहीं है।

Railways decide 18 trains will run on track from 10 January - रेलवे का  फैसला : 10 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी 18 और ट्रेनें, जानें गाड़ियों का टाइम  टेबल , उत्तर प्रदेश न्यूज

13022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में आगामी 19 दिसंबर से स्लीपर बोगी में, चार दिसंबर से थर्ड एसी एवं पांच दिसंबर से सेकेंड एसी में बरौनी से हावड़ा के लिए कन्फर्म टिकट मिल रहा है।

13021 अप हावड़ा-रकसौल मिथिला एक्सप्रेस में आगामी 14 दिसंबर से स्लीपर में, 23 नवंबर से थर्ड एसी एवं 28 नवंबर से सेकेंड एसी में हावड़ा से बरौनी जंक्शन के लिए कन्फर्म टिकट मिल रहा है।

15909 अप अवध-असम एक्सप्रेस में आगामी 31 दिसंबर से स्लीपर, एक दिसंबर से थर्ड एसी एवं छह दिसंबर से सेकेंड एसी में बरौनी जंक्शन से दिल्ली के लिए कन्फर्म टिकट मिलेगा।

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment