ग्राहकों को बैंक में अगर कोई काम करवाना है तो उन्हें जल्द ही करवा लेना चाहिए क्योंकि कई स्थानों पर तीर और 14 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, Lohri और Makar Sankranti के मौके पर देश के अलग अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि वैसे भी महीने में 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं।
मकर संक्रांति के दिन रहेगी छुट्टी
इस बात की जानकारी दी गई है कि मकर संक्रान्ति के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। Ahmedabad, Bengaluru, Bhubaneswar, Chennai, Gangtok, Guwahati, Hyderabad — Andhra Pradesh, Hyderabad — Telangana, Itanagar, Kanpur, और Lucknow में बैंक बंद रहेंगे।
जनवरी के महीने में बैंकों में कुल मिलाकर 13 दिन की छुट्टी होने वाली है। 15 जनवरी को Thiruvalluvar Day के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे। 16 जनवरी को Uzhavar Thirunal के मौके पर चेन्नई के बैंक बंद रहेंगे। 19 जनवरी को रविवार है। वहीं 23 जनवरी को Netaji Subhas Chandra Bose/Vir Surendrasai Jayanti के मौके पर Agartala, Bhubaneswar, Kolkata में बैंक बंद रहेगा। छुट्टी के दौरान ग्राहक आसानी से एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।