इतने प्रवासियों ने 2022 में कुवैत छोड़ दिया
मौजूदा डाटा के अनुसार करीब 178,919 प्रवासियों ने वर्ष 2022 में कुवैत हमेशा के लिए छोड़ दिया है। Public Authority for Civil Information (PACI) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के undergraduate certificates होल्डर्स जिन्होंने हमेशा के लिए कुवैत छोड़ दिया उन प्रवासियों की संख्या 17,891 है। Kuwaitization policy के लागू होने के बाद इनपर जो KD 800 शुल्क चुकाने का भाड़ आया उसे यह सहन न कर सके।
GulfHindi Email Newsletter.
लाखों की संख्या में परेशान हुए प्रवासी
बताते चलें कि धीरे धीरे यह संख्या हजारों से लाखों में तब्दील हो गई। इस डाटा के अनुसार करीब 178,919 प्रवासियों ने कुवैत हमेशा के लिए छोड़ दिया है। कुवैत के पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले प्रवासियों की संख्या बाकी खाड़ी देशों की पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले प्रवासियों की तुलना में काफी अधिक है या यूं कहें कि सबसे अधिक है।
मिली जानकारी के अनुसार यह संख्या कुवैत में पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों का 23 फीसदी है। लेकिन Kuwaitization policy के तहत कई क्षेत्रों में प्रवासियों को हटाकर कुवैती नागरिकों को नौकरी दी जा रही है जिसके कारण वहां प्रवासियों को परेशानी हो रही है।