नौकरी देने के नाम पर हुई ठगी 

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पता चला है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा है। आरोपियों ने लक्सर क्षेत्र में फर्जी सेंटर चलाने का भी आरोप है। उन्होंने फर्जी सेंटर भी खोल रखा था ताकि किसी को शक न हो।

बताते चलें कि आरोपी पीड़ितों को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी की कोशिश करते थे। जिला जज कोर्ट, आयकर और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का वादा करते थे। पीड़ितों से पांच से लेकर आठ लाख रुपए लेकर नियुक्ति पत्र भी देते थे, हालांकि वह फर्जी होते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए लाखों की रकम चुकाई होती थी।

4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बाद में पीड़ितों को कह देते थे कि वेकेंसी कैंसिल हो गई है और अब कुछ नहीं हो सकता है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकियों की तलाश जारी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।