साल 2025 की शुरुआत के साथ ही रोजमर्रा की ज़िंदगी में कई नए बदलाव आ गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर लेन-देन, गाड़ियों की कीमत, पेंशन के नियम, किसानों के कर्ज़ और विदेश यात्रा के वीज़ा से जुड़े हुए हैं। चलिए, आसान भाषा में समझते हैं इन पांच बड़े बदलावों को।
1. फ़ीचर फोन वालों के लिए यूपीआई लिमिट बढ़ी
जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है और वो फ़ीचर फोन से यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। अब यूपीआई 123पे के ज़रिए एक बार में ₹10,000 तक का लेन-देन कर सकते हैं।
- पहले ये सीमा सिर्फ ₹5,000 थी।
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस पर अक्टूबर 2024 में फैसला लिया था।
- इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या वो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते।
2. पेंशन वालों के लिए राहत भरी खबर
जनवरी 2025 से ईपीएफ़ओ पेंशनभोगियों के लिए नए नियम आ गए हैं।
- अब आप किसी भी बैंक के एटीएम से पेंशन निकाल सकते हैं।
- इसके लिए किसी और वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
- केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) की वजह से आपको बैंक, ब्रांच, या शहर बदलने पर दफ्तर जाने की भी जरूरत नहीं होगी।
- इस बदलाव से 78 लाख पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा, खासकर उन्हें जो अपने रिटायरमेंट के बाद गांव या दूसरे शहरों में रहते हैं।
3. गाड़ियों की कीमतों में इज़ाफा
नए साल में गाड़ी खरीदने वालों को थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
- जनवरी 2025 से कार कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में 2-4% तक बढ़ोतरी की है।
- मारुति सुज़ुकी, हुंडई, महिंद्रा और एमजी जैसी कंपनियों ने मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से यह फैसला लिया है।
- इस बढ़ोतरी में छोटी गाड़ियों से लेकर लग्ज़री कारें तक शामिल हैं।
4. किसानों के लिए कर्ज़ लेना हुआ आसान
किसानों के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ा बदलाव किया है।
- अब किसान बिना गारंटी के ₹2 लाख तक का कर्ज़ ले सकते हैं।
- पहले ये सीमा ₹1.60 लाख थी।
- इससे किसानों को खेती की बढ़ती लागत को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
5. वीज़ा नियमों में बदलाव
अमेरिका:
- अब अमेरिकी दूतावास में वीज़ा अपॉइंटमेंट सिर्फ एक बार रीशेड्यूल की जा सकेगी।
- अगर दूसरी बार अपॉइंटमेंट बदलना हो तो दोबारा वीज़ा फीस भरनी होगी।
थाईलैंड:
- थाईलैंड ने ई-वीज़ा की सुविधा शुरू कर दी है।
- अब भारतीय पर्यटक ऑनलाइन आवेदन करके वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।