50 फीसदी छूट की घोषणा की गई
Ras Al Khaimah में निवासियों के लिए खुशखबरी है। मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने जनरल नियमों का उल्लंघन किया है उसे लिमिटेड समय के लिए 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है। दरअसल, Ras Al Khaimah Public Service Department (RAKPSD) की तरफ से यह घोषणा की गई है। इसमें कहा गया है कि International Happiness Day के मौके पर निवासियों को 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है।
GulfHindi Email Newsletter.
कब से कब तक मिलेगी छूट
यह छूट 20 मार्च से लेकर 22 मैच तक दी जा रही है। यह नियम पर्यावरण समेत उन उल्लंघनों पर लागू होंगे जो RAKPSD के अंतर्गत आते होंगे। इसमें जगह जगह पर गंदगी फैलाना, पब्लिक एरिया में गंदगी करना, प्रतिबंधित इलाके में स्मोक करना और ट्रक के टोल गेट के उल्लंघन शामिल है।
यह छूट International Day of Happiness के मौके पर दी जा रही है। इसे 20 मार्च को मनाया जाता है। इससे लोगों के जीवन में खुशी बांटने की कोशिश की जा रही है।