इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक City Union Bank, ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नया ब्याज दर 2 करोड़ से कम की FD पर लागू होगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 18.01.2023 से लागू होंगी। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर आम जनता को 5.00% से लेकर 6.90% और सीनियर सिटीजन को 5.00% से लेकर 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। अगर ग्राहक 444 दिन की एफडी पर आम जनता को 7.75% और सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.00% की ब्याज दर, 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.50% की ब्याज दर, 46 दिनों से 90 दिनों की जमा पर 5.75% की ब्याज दर और 91 दिनों से 180 दिनों की जमा पर 6.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 181 दिनों से 270 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.25% ब्याज दर, 271 दिनों से 364 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 6.50% ब्याज दर, 365 दिनों से 443 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.75% की ब्याज दर, 444 दिनों के कार्यकाल पर 7.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
445 से 699 दिनों की अवधि के जमा पर 6.95% की ब्याज दर, 700 दिनों की अवधि के जमा पर बैंक अब 7.10% की ब्याज दर, 701 से 3 साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर अब 7.25% ब्याज दर, 3 साल या 10 साल से अधिक में परिपक्व होने पर अब 6.90% ब्याज दर और पांच साल के जमा पर 7.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।