8 states will offer low flight ticket soon: देश में कई राज्यों से हवाई जहाज का सफर और सस्ता होने वाला है. मौजूदा टिकट के मूल्य से कम किराए देकर लोगों को देश और विदेश यात्रा करने का मौका मिलेगा.
ATF पर कम होगा शुल्क.
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वो हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) पर स्थानीय शुल्कों में कटौती करें। ज्यतिरिदत्य सिंधिया राज्यों के उड्डयन मंत्रियों के साथ सालाना बैठक को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश में हवाई जहाजों की सेवा लेने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में एटीएफ पर टैक्स घटाने से किसी को घाटा नहीं होगा। हालांकि इस कदम से ना केवल हवाई यात्रा सस्ती होगी बल्कि विमानन क्षेत्र और जनता को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय एविएशन सेक्टर का चुनौतीपूर्ण काल समाप्त हो गया है और अब सबसे तेज गति से सुधार का समय आ गया है। केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना होगा।
7 साल में 70 एयरपोर्ट
सिंधिया ने कहा कि देश के एविएशन सेक्टर में अगले चार वर्षों के दौरान 95 हजार करोड़ का निवेश होगा। इस दौरान कुछ नए एयरपोर्ट बनेंगे जबकि कई पुराने एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण होगा। सात वर्षों में 70 एयरपोर्ट का निर्माण उड़ान योजना के तहत किया गया है।
8 राज्यों से सफल होगा और सस्ता.
राज्यों को एटीएफ पर शुल्क घटाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अभी भी आठ राज्य ऐसे हैं जहां इस पर 20 से 30 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया जाता है। कहा कि गोवा, बंगाल, राजस्थान, बिहार, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु को एटीएफ पर शुल्क घटाने में देर नहीं करनी चाहिए। 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में यह दर महज एक से चार प्रतिशत के बीच है। उच्च एटीएफ दर को उन्होंने एविएशन सेक्टर में एक बड़ी धबा बताया।