Maruti कंपनी ने ऑफिशियली यह एनाउंस किया है कि उन्होंने 87,000 से ज्यादा यूनिट को रीकॉल करने का फैसला लिया है कंपनी की S-Presso और Eeco Van गाड़ी की इंडिया में. कंपनी ने यह स्टेटमेंट ऑफिशियली 24 जुलाई 2023 को रिलीज करी है।
Maruti ने रीकॉल स्टेटमेंट ऑफिशियली कन्फर्म किया
कंपनी ने स्टेटमेंट में यह भी कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस रीकॉल के पीछे का जो रीज़न है वह स्टिरिंग टाइ रॉड में खराबी आना है. यह एक सीरियस प्रॉब्लम है, मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर और वर्कशॉप में इन फॉल्टी पार्ट्स का रिप्लेसमेंट की जाएगी फ्री ऑफ कॉस्ट।
दोनों ही गाड़ियों के बेस वैरिएंट की कीमत
इंडियन कार मार्केट में करंटली मारुति S-Presso के 6 वेरिएंट और Eeco के 2 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, S-Presso की बेस वेरिएंट की कीमत ₹4.26 लाख से शुरू होती है (ex-showroom) और Eeco के बेस वेरिएंट की कीमत ₹5.27 लाख से शुरू होती है।