भारत और बांग्लादेश live मैच से बुरी खबर
भारत और बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड कप मुकाबले के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, चल रहा है मैच के दौरान भारत के स्टार गेंदबाज और एवं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैच के दौरान चोटिल हो गये है।
खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में बना लिये 47 रैन O विकेट
अब तक इस मैच में बांग्लादेश में एक भी नहीं खोते विकेट होते हुए आठ ओवर में लगभग 47 रन का स्कोर बना लिया है, हार्दिक पांड्या ने अपना पहले स्पैल डालते हुए तीन गेंद में दो चौके दिए इसके बाद चौथे बॉल पर जब वह बॉलिंग करने पहुंचे तो फील्ड पर लड़खड़ाने लगे, इसके बाद मेडिकल टीम हार्दिक पांड्या को फील्ड से बाहर लेकर चली गई।
अबताक सिर्फ़ न्यूज़ीलैंड एवं भारत है अजेय
वर्ल्ड कप के चल रहा है मुकाबले में सिर्फ दो ही टीम ऐसी हैं जो अब तक अपने सभी मैच को जीते हैं उसमें पहला नाम न्यूजीलैंड का है जिसमें चार में चार माचो में जीत हासिल की है, इस प्रकार इंडिया भी अब तक खेले गए तीन माचो में जीत हासिल कर चुका है। एवं चौथा मैच आज बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है।
हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी
अगर सब कुछ ठीक रहा तो हार्दिक पांड्या फिर से इस मैच में गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं, हार्दिक पांड्या के तीन बॉल फेंकने के बाद शेष तीन बॉल विराट कोहली के द्वारा कराया गया है, अब देखना यह है की हार्दिक पांड्या मैच में वापस होते हैं या नहीं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को अब एक वैकल्पिक बॉलर का चुनाव करना होगा जो की 10 ओवर फ़ेक सके।