Oman में भूकंप से कांपी धरती
ओमान में भूकंप की घटना सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है Friday, October 21, 2023 को Oman Sea में 4.8 का भूकंप आया है। Earthquake Monitoring Centre (EMC) के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Oman Sea में 4.8 का भूकंप निवासियों के द्वारा महसूस किया गया था।
इन इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके
इस बात की जानकारी दी गई है कि South Al Sharqiyah Governorate में रहने वाले लोगों ने इस भूकंप के झटकों को महसूस किया है। वहीं Sultan Qaboos University की The Earthquake Monitoring Centre (EMC) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ओमान में भूकंप आया था।
यह बताया गया है कि 10.00 AM MCT पर Oman sea में भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 5 KM अंदर था। यह South Al Sharqiyah के साउथ के 57 kms North-East में था।