एफडी से लाभ कमाना चाहते हैं तो बढ़िया ब्याज दर दे रहे हैं यह बैंक
अगर आप बैंक एफडी से लाभ कमाना चाहते हैं तो उन बैंको में अपनी रकम फिक्स कर सकते हैं जहां अधिक ब्याज दर पर अपना रकम फिक्स कर सकते हैं। Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा समय समय पर रेपो रेट में बढ़ोतरी की जाती है जिसके बाद बैंकों के द्वारा भी फिक्स डिपोजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाती है।
कई बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट पर 7-8 percent per annum तक के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। IDFC First Bank के द्वारा 1 से लेकर 2 साल के टेन्योर पर 7.5 percent तक के ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। वहीं 2-3 year tenure पर 7.25 percent interest का ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को एफडी पर 50 basis points अधिक का ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
एसबीआई भी दे रहा है बढ़िया ब्याज दर
इसके अलावा एसबीआई के द्वारा भी रेगुलर ग्राहकों को एक साल के टेन्योर पर 6.8 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही 400 दिन के टेन्योर पर 7.10% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इस स्पेशल टेन्योर की वैधता Dec 31, 2023 तक मिलने वाली है।
एचडीएफसी बैंक भी 4 years 7 months से लेकर 55 months तक के टेन्योर पर 7.2 फीसदी का ब्याज दर का लाभ दे रहा है। साथ ही बैंक ऑफ बरोदा 1 साल के टेन्योर पर 6.75 percent और 2 से 3 साल के टेन्योर पर 7.25 percent ब्याज दर का लाभ दे रहा है।